Spotlight

स्वच्छता ही सेवा अभियान' - केन्द्रीय भूजल बोर्ड के विभिन्न कार्यालयों में श्रमदान और जागरूकता अभियान

अधिदेश: :  भारत के भूजल संसाधनों के आर्थिक एवं पारिस्थितिकी कुशलता तथा साम्य् के सिद्धांतों के आधार पर वैज्ञानिक वं सतत विकास और प्रबंधन के लिए भूजल संसाधनों के अन्वेूषण, आकलन, संरक्षण, संवर्धन, प्रदूषण से सुरक्षा तथा वितरण सहित प्रौद्योगिकी का विकास एवं प्रचार-पसार करना तथा राष्ट्री य नीतियों की मॉनीटरिंग एवं कायान्व यन करना ।

भविष्यि दृष्टि:  देश के भूजल संसाधनों का स्थादयी विकास और प्रबंधन ।

नया क्‍या है ?